Weekly Horoscope (26 Dec-01 Jan) इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे

मेष

मेष : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

मेष राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह खुशियों से भरा रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से लेकर अंत तक आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों पर सीनियर की पूरी कृपा बरसेगी। कमीशन और मार्केटिंग से जुड़े लोगों के टारगेट समय पर पूरा होने पर उनके भीतर एक अलग ही उत्साह नजर आएगा। कामकाजी महिलाओं का कार्यक्षेत्र के साथ घर में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी। यह समय व्यवसाय की दृष्टि से भी उत्तम है। कारोबार के विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी। हालांकि इस दौरान किसी को धन उधार देने या फिर जोखिम भरी योजनाओं में निवेश करने से बचना चाहिए। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ प्रेम सामंजस्य बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की उपासना करें और किसी भी कार्य के लिए निकलते समय केसर का तिलक लगाकर निकलें।

वृष

वृषभ : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

वृष राशि के जातकों के लिए साल के आखिरी सप्ताह की शुरुआत गुडलक लिए है। इस दौरान किसी मित्र की सलाह या मदद से लंबे समय से अटका कार्य पूरा होगा। भूमि-भवन से जुड़े काम में आ रही बाधाएं दूर होंगी। सत्ता और शासन की मदद से लाभ की प्राप्ति होगी। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। जो लोग लंबे समय से अपना खुद व्यवसाय प्रारंभ करने की सोच रहे थे, उनकी कामना पूरी होती नजर आएगी। किसी नए कार्य की शुरुआत होने से मन में उत्साह रहेगा। सप्ताह का उत्तरार्ध का समय आपके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। इस दौरान घर-परिवार के संग हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में पर्यटन अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बनेंगे। हालांकि इस दौरान आपको मौसमी बीमारी से सतर्क रहना होगा। प्रेम संबंध में आपको सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। उतावलेपन में आकर कोई भी कदम न उठाएं अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन लगाकर शिव चालीसा का पाठ करें।

मिथुन

मिथुन : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

मिथुन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में कारोबार से जुड़ी कुछेक चुनौतियां आपकी परेशानी का बड़ा कारण बनेंगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगोंं पर अचानक से काम का अधिक बोझ आ सकता है। सीनियर और सहयोगियों से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण मन थोड़ा परेशान रहेगा। मिथुन राशि के जातकों को इस पूरे सप्ताह लोगों से अच्छा व्यवहार बनाने और स्वयं में बदलाव लाने का प्रयास करना होगा अन्यथा किसी बड़ी चीज के बिगड़ने पर आपको बाद में पछतावा करना होगा। इस सप्ताह फिजूलखर्ची से बचें और किसी भी चीज पर सोच-समझकर धन खर्च करें, अन्यथा आपके द्वारा किया गया अपव्यय बाद में आपकी आर्थिक दिक्कत का का बड़ा कारण बन सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करें। सुखी दांपत्य जीवन के लिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें।

उपाय : प्रतिदिन सभी संकटों को दूर और शुभता प्रदान करने वाले गजानन को दूर्वा चढ़ाकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क

कर्क: ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

कर्क राशि के जातकों को साल के आखिरी सप्ताह में सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखना होगा। सप्ताह की शुरुआत में मौसमी या फिर किसी पुरानी बीमारी के उभरने से आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। इस दौरान आपको अपने क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। किसी को अपशब्द कहने से बचें अन्यथा सालों से बने बनाए संबंध टूट सकते हैं या फिर रिश्तों में दरार आ सकती है। सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें। इस सप्ताह वाहन चलाते समय भी खूब सावधानी बरतें अन्यथा चोट लगने की आशंका है। जो लोग पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह कुछ कठिनाईयां आ सकती हैं। धन के लेन-देन और व्यवसाय का विस्तार खूब सोच-समझकर करें। हालांकि यह समय विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए शुभ साबित होगा। लव पार्टनर के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल और बेलपत्र चढ़ाकर पूजा एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।

सिंह

सिंह : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

सिंह राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए है। सप्ताह की शुरुआत में किसी बड़ी मुश्किल के दूर होने या फिर अटका काम पूरा होने पर आप राहत महसूस करेंगे। पेशेवर लोगों को इस सप्ताह मनचाही सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों आपपर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। करिअर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। व्यवसाय में धीमी गति से ही सही लेकिन लाभ की प्राप्ति होती रहेगी। सप्ताह के मध्य में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि-भवन से जुड़ा विवाद दूर होगा। इस सप्ताह आपके आपके द्वारा लिया गया कोई बड़ा निर्णय भविष्य में सुखद परिणाम देगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। हालांकि धनागम के साथ व्यय के योग भी बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर-परिवार के सदस्यों के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या

कन्या : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

कन्या राशि के जातकों को आखिरी सप्ताह में अपनी समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा, तभी उनके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे हो पाएंगे। सप्ताह की शुरुआत में जीवन में अचानक से किसी बड़ी परेशानी आने के कारण आपका मन थोड़ा व्यथित रहेगा। हालांकि आप अपने इष्ट-मित्रों के सहयोग से उससे पार पाने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियों में बदलाव आने के कारण आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्वार्ध में अपेक्षा के अनुरूप कम लाभ होगा, लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध तक स्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में सेहत संबंधी परेशानियों को दरकिनार न करें अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। जीवन के उतार-चढ़ाव भरे समय में आपका लव पार्टनर आपकी ताकत और संबल बनेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना और सुंदरकांड का पाठ करें।

तुला

तूळ : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

तुला राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी इष्ट-मित्रों या परिजनों के साथ किसी पर्यटन या धार्मिक स्थल की यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। यात्रा सुखद और मनोरंजक साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों को नई और बेहतर जॉब के अवसर प्राप्त होंगे। सत्ता-सरकार में अटके हुए कार्य जैसे प्रमोशन या स्थानांतरण की समस्या का समाधान निकलेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। समाज सेवा से जुड़े लोगों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। सौभाग्य का सााथ मिलने पर आपके सोचे हुए कार्य पूरे होंगे। पूर्व में किसी योजना में किए निवेश का लाभ होगा। व्यापार में विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी। भूमि या भवन के क्रय-विक्रय का सपना साकार होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज के क्रय से घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा एवं चालीसा का पाठ करें।

वृश्चिक

वृश्चिक : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी बात को लेकर आपका मन थोड़ा व्यथित रहेगा। जिसका असर वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा एवं छात्रों पर अधिक देखने को मिल सकता है। सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर से मनचाहा सहयोग नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। सप्ताह के मध्य में संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है, लेकिन स्वजनों के सहयोग से अंतत: उसका हल निकालने में कामयाब हो जाएंगे। व्यवसाय के लिए यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में इस दौरान कारोबार से जुड़ा कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। इस दौरान व्यवसाय से जुड़ी योजना अधिक प्रयासों के बाद ही सफल हो पाएगी। प्रेम संबंध में किसी भी उलझन को सुलझाने के लिए संवाद का सहारा लें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जीवनसाथी की भावनाओं को इग्नोर करने से बचें।

उपाय : प्रतिदिन सूर्य देवता को अर्घ्य दें और गायत्री मंत्र की कम से कम एक माला जप अवश्य करें।

धनु

धनु : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

धनु राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। इस सप्ताह आप अपनी वाणी और विवेक की बदौलत बड़े से बड़ा काम करने में कामयाब हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ी सफलता या सम्मान हासिल हो सकता है। आपके कामकाज की सीनियर तारीफ करेंगे। आय के नए स्रोत बनें और संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में घर की साज-सज्जा अथवा सुख-सुविधा से जुड़े सामान में धन खर्च होगा। जो लोग शेयर बाजार से जुड़े हुए हैं, उन्हें अचानक से बड़ा लाभ हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। कामकाज की व्यस्तता के बीच आपको अपने शरीर का विशेष ख्याल रखना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में सेहत संबंधी दिक्कतों को भूलकर न इग्नोर करें और अपनी दिनचर्या और खान सही रखें। किसी महिला मित्र की मदद से प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पीले पुष्प से पूजा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर

मकर : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

मकर राशि के लिए साल का आखिरी सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत तो शुभता और लाभ को लिए रहेगी, लेकिन उत्तरार्ध में आपको कुछ परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका मन किसी बात को लेकर चिंतित रहा सकता है। इस दौरान किसी जल्दबाजी या असंमंंजस की स्थिति में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। घरेलू विवाद आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगे। खास तौर पर तब जब उसे सुलझाने में स्वजनों का सहयोग अपेक्षा के अनुरूप नहीं मिल पाएगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाही सफलता के लिए एकाग्र मन से पढ़ाई करनी होगी। इस दौरान किसी जोखिम भरी योजना में धन निवेश करने से बचें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

उपाय :प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल एवं बेलपत्र चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

कुंभ

कुंभ : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

कुंभ राशि के जातकों को साल के आखिरी सप्ताह में किसी भी कार्य में सफलता को पाने के लिए धैर्य और विवेक की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहेगी। यदि आपने कोई कार्य हाल-फिलहाल में शुरु किया है तो उसमें सफलता या मनचाहा लाभ पाने के लिए आपको धैर्य रखते हुए परिश्रम करना होगा अन्यथा पास आई सफलता आपके हाथ से फिसल सकती है। सप्ताह के मध्य में आप बेवजह की चीजों में व्यस्त रह सकते हैं। इस दौरान आपको एक छोटे से कार्य को करने के लिए भी अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। यह समय निवेश की दृष्टि से अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में इस दौरान सट्टा्, लाटरी आदि से बचें। कुंभ राशि के जातकों को सप्ताह के उत्तरार्ध में धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतनी चाहिए। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से समय सामान्य रहने वाला है। कठिन समय में लव पार्टनर का साथ संबंल प्रदान करेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और बजरंग बाण का पाठ करें।

मीन

मीन : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

मीन राशि के जातकों को साल के आखिरी सप्ताह में वो खुशी हासिल हो सकती है, जिसे पाने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे। यह सप्ताह आपको करिअर-कारोबार में मनचाही सफलता प्रदान करेगा। यदि आप विदेश में अपने करिअर या कारोबार को लेकर प्रयासरत थे तो आपको इस संबंध में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। कामकाजी महिलाओं का घर और आफिस में मान-सम्मान बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस दौरान स्वजनों के साथ पिकनिक-पार्टी का प्रोग्राम बनेगा। जो लोग समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें उनके कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दें तो इस सप्ताह आपकी सेहत सामान्य रहने वाली है। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात संभव है, जिसकी मदद से भविष्य में लाभ की योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रेम-संबंध में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

उपाय : प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा और नारायण कवच का पाठ करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>